अजगर को गले में डालकर सेल्फी लेना फॉरेस्ट रेंजर को पड़ा भारी, मुश्किल में फंस गई जान

Views 985

VIDEO: Forest Range Officer posing for selfies after a python he rescued Narrow escape in Jalpaiguri West Bengal.

जलपाईगुड़ी। कहते हैं सांप या अजगर से जितनी दूरी बना के रखी जाए उतना ही अच्छा है। बावजूद इसके कई बार लोग इनके साथ दिखावे की वजह से मुश्किल में फंस जाते हैं। ऐसा ही घटना पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में देखने को मिली। यहां एक वन रेंज अधिकारी को सूचना मिली की एक अजगर पास के ही एक गांव में घूस आया है। तुरंत ही वन रेंज अधिकारी मौके पर पहुंचा। उसने उस अजगर की खोज शुरू की और जल्दी ही उसे पकड़ने में कामयाब भी हो गया। इसके बाद वन रेंज अधिकारी कुछ ऐसा किया जिससे उसकी ही मुश्किल में फंस गई। जानिए फिर क्या हुआ।

जानकारी के मुताबिक जलपाईगुड़ी इलाके के बैकुंठपुर जंगल के रेंज अधिकारी संजॉय दत्ता को सूचना मिली कि पास के ही एक गांव में अजगर घुस आया है। इस अजगर की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना के तुरंत बाद संजॉय दत्ता अपनी टीम के साथ उस गांव में पहुंचे। उन्होंने अजगर की खोज शुरू की और जल्दी ही इसमें कामयाब भी हो गए। पूरे गांव के सामने उन्होंने अजगर को अपने हाथ में पकड़कर दिखाया। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था।

दरअसल अजगर को पकड़ने के बाद वन रेंज अधिकारी उसे जंगल में छोड़ने के बजाय अपने गले में रखकर सेफ्ली खिंचाने में जुट गए। इसी दौरान अचानक उस अजगर ने उनकी गर्दन को जकड़ना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर के अचानक किए गए पलटवार की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। मामले का वीडियो सामने आया है जिसमें उस अजगर ने वन रेंज अधिकारी की गर्दन को पूरी तरह से जकड़ लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS