FIFA World Cup, Brazil vs Switzerland Highlights:Neymar Underwhelms,Swiss Plays Draw|वनइंडिया हिंदी

Views 1

Five Times world cup Champion Brazil upset their fans as Neymar And Company played a draw against Switzerland. Phillipe Coutinho scored from brazil side. Steven Zuber from Switzerland scored his maiden goal in FIFA world cup. Also saved their team from defeat.

पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के अपने पहले मुकाबले में रविवार देर रात स्विट्जरलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला. रोस्तोव एरीना में खेले गए मुकाबले में ब्रजाली के लिए फिलिप कोटिन्हो ने गोल किया जबकि स्विट्जरलैंड के लिए स्टीवन जुबेर ने बराबरी का गोल दागा. 1978 के विश्वकप के बाद ये पहली बार हुआ है जब ब्राजील टीम शुरूआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही.स्टार फुटबॉलर फिलीपे कुटीनियो ने 17वें मिनट में ही गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. लेकिन, दूसरे हाफ में 0-1 से पिछड़ने के बाद स्विट्जरलैंड की सेना ने ब्राजील पर धावा बोल दिया. दूसरे हाफ के ठीक पांचवें मिनट में ही स्विट्जरलैंड के स्टीवन जुबेर ने गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया.

Share This Video


Download

  
Report form