अरविंद केजरीवाल के धरने का आज सातवां दिन है. अरविंद केजरीवाल को 4 राज्यों के मुख्यमंत्री का समर्थन मिला है. चारों मुख्यमंत्री दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक में केजरीवाल के धरने का मुद्दा उठाएंगे और दिल्ली के एलजी की पीएम मोदी से शिकायत करेंगे. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को आज पीएम आवास के घेराव की इजाजत नहीं होगी. ऐहतियातन पुलिस ने पीएम आवास के पास के चार मेट्रो स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया है.