Uttarakhand Disaster can't be forgotten as it caused many damage to several lives. In the above video, we have described the difficulty faced by people who survived the disaster. Watch the above video and know the whole story.
उत्तराखंड में कुछ साल पहले आई त्रासदी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया था । इस दौरान कई हजार लोगों की जान गई तो कुछ लोगों के अपनों का पता अब तक नहीं चल पाया है । सालों बीत गए लेकिन, भयावक तबाही का वो मंजर आज भी लोगों की जेहन में जिंदा है । इस दौरान वहां मौजूद लोगों की जिंदगी कितनी परेशानियों में बीती ये जानने के लिए वीडियो देखें ।