Midfielders are the main players of the team. Midfielders decides whether the team will will perform in defensive mode or offensive. They are the real Playmakers of the game. Kevin De Bryune is one of the best Midfielders in the world in current times. We have seen Playing him for Manchester city. kevin was the man behind City's Successful season in Premier League. Here is the five best midfielder who will play in Fifa world cup.
फुटबॉल में मिडफील्डर का काम काफी ज्यादा होता है. मिडफील्डर को टीम का बैकबोन माना जाता है. वो मिडफील्डर ही हैं, जिसपर हार और जीत का नक्शा तैयार होता है. मिडफील्डर मैच की परिस्थिति देखकर अपना खेल तय करते हैं. कि उन्हें डिफेंसिव खेलना है या प्लेमेकर बनना है. या फिर विरोधी अटैकिंग खेमे को तोड़ना है. गोल दागने वाले खिलाड़ी को हमेशा श्रेष्ठ माना जाता है. इसलिए, आजकल मिडफील्डर गोल दागने की कोशिश में डिफेंसिव खेलना छोड़, अटैकिंग रणनीति अपनाने लगे हैं. लेकिन, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो गोल दागने और असिस्ट करने में माहिर हैं. उनके बिना टीम अधूरी हो जाती है. शायद यही वजह है कि इन पांच मिडफील्डर को दुनिया का सबसे बड़ा 'प्लेमेकर' कहा जाता है.