आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। अपनी शिष्या से रेप के आरोपी महामंडलेश्वर दाती महाराज के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है..। दाती महाराज का क्या होगा, अब ये पुलिस की जांच और अदालत के फैसले से तय होगा..। सवाल अकेले दाती महाराज का नहीं है..। ऐसे घिनौने आरोपों में घिरे और बाद में सज़ा पाने वाले बाबाओं की लंबी लिस्ट है..। अखाड़ा परिषद भी मान चुका है कि बाबा बनकर आश्रम खोलने और तमाम तरह के गोरखधंधे करने वालों की संख्या दर्जनों में है..। आखिर अधर्मी बाबाओं से देश को मुक्ति कैसे मिलेगी.., धर्म के लबादे में पाखंड और दुष्कर्म का गंदा खेल कब तक चलता रहेगा, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस,