प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल भैज्जूजी महाराज को लेकर । जिनकी मौत के बाद सामने आए कई वीडियो ने मामले को बेहद पेचिंदा बना दिया है । पहली थ्योरी उस रिवॉल्वर की है जिससे चली गोली से भैय्यूजी की जान गई । दूसरी थ्योरी उस वीडियो की है जो भैय्यू जी की दूसरी पत्नी के बर्थडे का है । तीसरी थ्योरी उस वीडियो की है जो भैय्यूजी की मौत से ठीक एक दिन पहले का है । जिसमें एक महिला रेस्टोरेंट में भैय्यूजी के साथ बैठी दिख रही है । चौथी थ्योरी में कुहू जो कि भैय्यूजी की बेटी है उसका बयान है । मतलब पूरा मामला उलझ सा गया है । हम आपको एक-एक कर पूरी खबर समझाते हैं |
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia