Chennai Super Kings skipper MS Dhoni who is resting ahead of India’s tour of England and Ireland was spotted in Mumbai with wife Sakshi as the two were attending the special screening of Salman Khan’s upcoming movie Race 3.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटिड मूवी रेस 3 15 जून को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रेस 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग में एमएस धोनी पत्नी साक्षा के साथ पहुंचे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. बता दें, सलमान खान ने मुंबई में ही रेस 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई थी. जहां कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे. धोनी ने पत्नी के साथ मूवी को एन्जॉय किया. मूवी देखने के बाद साक्षी धोनी ने काफी क्यूट एक्सप्रेशन्स दिए.