मुंबई: 22 मंजिला इमारत में लगी आग, बिल्डिंग में दीपिका का घर भी

Views 291

fire breaks out in commercial premises at Appasaheb Marathe Marg Worli Mumbai

मुंबई। मुंबई के वर्ली में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है, इस इमारत के तीन मालों में ये आग फैल चुकी है। आग की सूचना पर दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। वर्ली में अप्पासाहेब मराठे मार्ग पर प्रभादेवी इलाके की इमारत में ये आग लगी है।

अप्पासाहेब मराठे मार्ग वर्ली में स्थित प्रभादेवी इलाके की एक 22 मंजिला इमारत के ऊपरी मंजिलों में आग लगी है। बता दें कि इस बिल्डिंग में दीपिका पादुकोण का घर भी है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS