Soorma: Diljit Dosanjh Plays Sandeep Singh's Role |Taapsee pannu| FilmiBeat

Filmibeat 2018-06-12

Views 308

Soorma Trailer is out. Diljit Dosanjh Plays the role of hockey Player Sandeep Singh. Taapsee Pannu Looking Fab in character of Harjinder Kaur, Sandeep's Love Interest. But, Many people aren't aware of Sandeep singh's Real life Story. In this video You will get to know about the real story of Soorma and Sandeep Singh.

बीते कुछ सालों में बॉलीवुड में कुछ बेहतरीन स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्में बनी है. ये सिलसिला भाग मिल्खा भाग से शुरू हुई थी. और अब 'सूरमा' तक आ पहुंचा है. भारत के पूर्व कप्तान और हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है सूरमा. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह का रोल अदा कर रहे हैं. जबकि तापसी पन्नू उनकी पत्नी हरजिंदर कौर बनी हैं. फिल्म का ट्रेलर लाजवाब हैं. लेकिन, उससे भी बेहतरीन है इस फिल्म की असली कहानी. इस वीडियो में जानिये सूरमा की असली कहानी के बारे में.

Share This Video


Download

  
Report form