highway closed by people after a death in hardoi
यूपी के हरदोई में अतरौली थाना क्षेत्र में हुए एक मामूली विवाद के बाद हुई हत्या से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।ग्रामीणों को भाकियू का भी समर्थन मिला। इस बाद ये मामला और हिंसक हो उठा।
रास्ते मे पहले से घात लगाये बैठे ग्राम खसरौल निवासी नीरज मिश्र व राजा मिश्र और ग्राम मिश्राखेड़ा निवासी सुधीर दीक्षित और एक अज्ञात ने बरगदी मोड़ के पास युवक राजेश कश्यप को घेर कर लोहे के राड से हमला, डण्डों से पीट पीट कर हत्या कर दी,