अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन पहली सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में ऐतिहासिक वार्ता के लिए मिले। 1950-53 में हुए कोरियाई युद्ध के बाद से अब तक अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता कभी नहीं मिले और न ही फोन पर बात की है। ट्रंप और किम सेंटोसा द्वीप के कैपेला रिजॉर्ट में वार्ता के लिए रविवार को ही सिंगापुर पहुंच गए थे।
https://www.livehindustan.com/international/story-donald-trump-and-kim-jong-un-summit-live-latest-news-updates-from-us-north-korea-meeting-in-singapore-here-is-full-coverage-2009237.html