चीन के गुआंग्क्षी के बेहाई शहर से एक ऐसा हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 51 वर्षीय व्यक्ति की नाक में खून पीने वाली 4 इंच लंबी जोंक ने प्रवेश कर लिया था। लेकिन व्यक्ति को इस बात की भनक तक नहीं लगी। व्यक्ति की नाक में से लगातार 10 दिन से खून बह रहा था। जब वह डॉक्टर के पास गया तब उसे पता चला कि उसके नाम में जोंक है।
https://www.livehindustan.com/international/story-doctors-in-china-pulls-out-live-4-inch-leech-from-mans-nose-video-viral-2007676.html