Harbhajan Singh saves ex-cricketer's life, ensures medical help. Harman Harry, who played under-16 cricket for Punjab, was battling for his life after he developed fistula in his intestines, which is when Harbhajan got to know about his condition. Harbhajan ensures medical help.
हरभजन सिंह ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने एक बचपन के साथी की आर्थिक मदद की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडर-16 क्रिकेट के दिनों में भज्जी के साथी रहे हरमन गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। हालत इतनी खराब थी कि अगर समय पर इलाज नहीं होता तो वह अपनी जान गंवा बैठते।