lucknow drunk policeman beaten a man video goes viral
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासन के कुछ सिपाही महकमे की छवि धूमिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा मामला लखनऊ के थाना बजारखाला प्रांगण में भी पिछले दिनों देखने को मिला जब नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने बिना किसी बात के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 4 जून की रात का बताया जा रहा है। वीडियो में शराब और वर्दी के नशे में धुत सिपाही थाना परिसर में ही एक गरीब आदमी की पिटाई कर रहा है। सिपाही गरीब व्यक्ति को थाने के गेट पर से पीटता हुआ थाना परिसर में ले जाता है। नशे की हालत में सिपाही युवक की पिटाई करता रहा, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में से कोई बीच बचाव नहीं करता है।