पीएम मोदी के एक देश एक चुनाव की मुहिम को सीएम योगी का साथ मिला है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर गठित यूपी सरकार की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में 2024 तक सभी लोक सभा और विधान सभा के चुनाव एक साथ कराने की सिफ़ारिश की है. जबकि 2029 तक पंचायत से लेकर लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने का सुझाव दिया है. इसके अलावा फर्जी वोटिंग पर अंकुश के लिए वोटर को आधार लिंक से जोड़ने की सिफ़ारिश की है.