बिग बॉस प्रतियोगी और बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड ने उनपर मारपीट का केस दर्ज करवाया है. अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा ने अरमान पर मारपीट का आरोप लगाकर सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज करवाया. आरोप है कि अरमान कोहली ने गुस्से में मीनू रंधावा को बुरी तरीके से पीट दिया, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अरमान कोहली पर धारा 326 के तहत केस दर्ज हुआ है. दोषी पाए जाने पर अरमान को 7 साल तक की सजा हो सकती है.