अब बात करते हैं उपचुनाव में बीजेपी की हुई हार के पोस्टमार्टम की। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। कैराना और नूरपुर में हुई हार के बाद योगी और शाह की ये पहली मुलाकात थी। योगी से मुलाकात से पहले शाह के टेबल पर कैराना-नूरपुर की हार की वो रिपोर्ट थी जिसे यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने उन्हें सौंपी थी। इसलिए जब योगी आए उपचुनाव में हुई हार की समीक्षा की गई... समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस, RLD के गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई। शाह और योगी ने इस पर चर्चा की कि इस गठबंधन से मुकाबला कैसे किया जाएगा। मुस्लिम, जाट और दलितों के ध्रुवीकरण को रोकने को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों से खबर है कि अमित शाह ने 19 जुलाई को यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।