बिहार के पूर्व उमुख्मंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र में मोदी और बिहार में नीतीश चेहरा होंगे और दिल मिल गए हैं तो सीटों पर भी बात बन जाएगी....तेजस्वी ने ट्वीट कर हमला किया कि अब सुशील मोदी बतायें जब 2013 मे नीतीश कुमार ने BJP को दूध में मक्खी की तरह निकालकर गंगा में फेंका था तब क्या 17 साल के इन सहयोगियों के दिल और दल नहीं मिले थे या दाल नहीं गली थी? जो अब मिलेंगे....बिहार के विकास की कहीं कोई चर्चा नहीं कर रहा? इन अवसरवादियों ने बिहार का सत्यानाश कर दिया।