बिहार की सियासत में बड़े भाई को लेकर लड़ाई मची है. कह दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा होंगे. कल रविवार को पटना में नीतीश के घर पर जेडीयू कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि बिहार में पार्टी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. इशारों में ही बीजेपी को बता दिया कि पार्टी में 2009 से पहले वाला स्टेटस चाहती है. जेडीयू की इस अहम बैठक में नीतीश के रणनीति कार प्रशांत किशोर में भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि जेडीयू 2019 में ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी को विपक्षी एकता का भय दिखा रही है. हालांकि सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में NDA का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या जेडीयू को बीजेपी कितनी सीटें देंगे. बिहार में बड़े भाई की इस लड़ाई पर चर्चा के लिए हमारे साथ कई मेहमान जुड़े हैं. पटना से जेडीयू नेता राजीव रंजन साहब, दिल्ली से बीजेपी नेता नवीन कुमार और स्टूडियो में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन जी हैं, हम चर्चा की शुरुआत करें उससे पहले आपको दिखा देते हैं कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 2014 में किसको कितनी सीटें मिली थी.