It was the third time when Germany and Argentina was in the final of FIFA world Cup. Germany who had beaten argentina in 1990 was the most dominant team in world Cup. But, Lionel messi was in great form and Fans were hoping to win their third World Cup after 1976 and 1986. But, Lionel messi failed to win final. Eventually, Argentina lost against germany in extra time.
फीफा विश्व कप शुरू होने में अब 13 दिन शेष रह गये हैं. ज्यों-ज्यों दिन नजदीक आते जाएगा. दर्शकों के बीच उत्साह उतना ही बढ़ता जाएगा. कुल 32 टीमें इस बार हिस्सा लेने जा रही है. पिछली बार की चैंपियन जर्मनी टीम एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार है. वहीं, उपविजेता अर्जेंटीनी टीम पिछले विश्वकप की तुलना में इस बार थोड़ी कमजोर लग रही है. खैर, आज हम बात करने वाले हैं उस ऐतिहासिक मैच के बारे में जिसने अर्जेंटीना को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया था.