सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीटों पर झामुमो प्रत्याशी के जीत की खुशी में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के चांडिल स्थित ससुराल में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जीत की घोषणा के बाद झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चांडिल मुख्य बाजार में ढोल-नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/jamshedpur/story-celebrating-jmm-s-victory-on-silli-and-gomiya-assembly-seats-1990101.html