काशीपुर। 12वीं की परीक्षा में 98.4% मार्क्स लेकर उत्तराखंड टॉप करने वाली होनहार बिटिया दिव्यांशी राज रविवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के काशीपुर कार्यालय की मेहमान बनीं। इस दौरान दिव्यांशी ने सफलता के शिखर की यात्रा हिन्दुस्तान से साझा की। दिव्यांशी ने बताया कि कैसे दो साल की कठिन तपस्या कर न सिर्फ उसने उत्तराखंड टॉप किया बल्कि प्रदेश में सर्वाधिक नंबर हासिल कर बोर्ड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...।