Nidhi Agarwal clears the rumours of dating crickter Kl Rahul. She reveals they both are just good friends and not dating each other. Nidhi is busy with her upcoming projects. Kl Rahul was caught dating a hot actress Nidhi Aggarwal in restuarant of Bandra in Mumbai.Nidhi Agarwal was in lead role in "Munna Michael" with Tiger Shroff. The movie failed to won the heart of audience but this time she got success in winning the heart of KL Rahul.
निधि अग्रवाल को मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए स्पॉट किया गया था. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में आनी शुरू हो गईं. लेकिन इन सब बातों को निधि ने महज एक अफवाह बताया है.मीडिया में चल रही निधि और के एल राहुल के रिलेशनशिप की खबरों के बीच निधि ने कहा है कि वो और राहुल एक-दूसरे को बहुत पहले से ही जानते हैं. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, निधि ने कहा कि ‘हां मैं कल डिनर के लिए राहुल के साथ बाहर गई थी. मैं और राहुल एक-दूसरे को काफी वक्त पहले से जानते हैं. जब राहुल क्रिकेटर नहीं थे और मैं एक्ट्रेस नहीं थीं तभी से हम दोनों दोस्त हैं.’ बैंगलोर में दोनों एक साथ कॉलेज भले न गए हों लेकिन दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.