Assembly elections were held by which the counting of votes has started. The by-elections were held on May 28 in 10 assembly constituencies in the country. Counting of votes has started in these 10 seats in 9 states. This election is being linked to the Lok Sabha elections in 2019. Counting votes is continuing between strict security arrangements. Hope is expected to come by noon
विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे जिनके लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है । देश में विधानसभा की 10 सीटों पर २८ मई को उपचुनाव हुए थे. 9 राज्यों की इन 10 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती जारी है । उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक परिणाम आ जाएंगे