मिस्‍डकॉल पर प्‍यार में फंस गई एक बच्‍चे की मां, घर से भागकर मंदिर में की प्रेमी से शादी और फिर ..

Views 34

Married woman fall in love on missed call, tied knot in temple in Bihar.

पटना। बिहार के बांका में मिस्‍ड कॉल पर एक शादीशुदा महिला को इस कदर प्‍यार हुआ कि उसने घर-परिवार की मर्यादा को ताख पर रख दिया। सामाजिक उसूलों को दरकिनार करते हुए महिला प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई और देवघर मंदिर में व्‍याह रचा लिया। प्रेमी पर भी प्‍यार का परवान बराबर था। वो महिला को दुल्‍हन की पोशाक में अपने घर लेकर पहुंच गया। प्रेमी और महिला पक्ष के लोगों को जब इस बात का पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाया तो प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में आत्‍मसमर्पण कर दिया। आपको बता दें कि महिला का एक बेटा भी है जिसकी उम्र ढाई साल है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS