robbery in thr courier company in allahabad captured in CCTV
इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में बेखौफ बदमाशों ने कोरियर कंपनी के ऑफिस में घुसकर वहां के कर्मचारी पर पिस्टल तानकर करीब साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए। बदमाश ने घटना को पूरे फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश मुंह पर गमछा बांधे और कुर्ता पायजामा पहने कर किस तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इलाहाबाद के पन्ना लाल रोड के पास देल्ही वेरी नाम से एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सप्लाई करने वाली कोरियर कंपनी का कार्यालय है। कार्यालय इंचार्ज हीरा लाल ने मंगलवार की रात लगभग सवा 8 बजे अपने सहयोगी धीरेन्द्र और गार्ड पंकज को दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर भेजा। दोनों के जाने के बाद हीरा लाल अकेला बैठा था अचानक 8:49 मिनट पर कुर्ता-पायजामा पहने एक युवक दफ्तर में दाखिल हुआ और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला।