Aam Aadmi Party leader Kumar Vishwas has apologized to Union Finance Minister Arun Jaitley. Also an open letter is written as well. Following the apology of Kumar Vishwas, the Delhi High Court has ended this case. You leader Kumar Vishwas, on Monday, apologized to Jaitley in the affidavit handed over to the High Court.
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से माफी मांगी है । साथ ही एक खुला पत्र भी लिखा है । कुमार विश्वास के माफी मांगने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने ये मामला खत्म कर दिया है । आप नेता कुमार विश्वास ने सोमवार को जेटली से माफी मांगते हुए हाई कोर्ट में सौंपे हलफनामे में लगाए हैं।