IPL 2018 : Rishabh Pant Smashed 6,6,6,4,4 in a Over of Bhuvneshwar Kumar | वनइंडिया हिंदी

Views 133

Bhuvneshwar Kumar, Currently one of the best bowler in the world. But, this death Specialist of india was brutalised by Rishabh Pant in a match. Rishabh Pant smashed 26 runs in a over of Bhuvi which includes three sixes and two boundaries. Check out this video and get to know one of the best Innings of an indian Batsman in IPL so Far.

इस बात में कोई दोराय नहीं कि भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. भुवनेश्वरभारत के डेथ स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं. एक ऐसा बॉलर जिन्हें खेलना किसी आम बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. लेकिन, आईपीएल 2018 में भुवनेश्वर कुमार के बारे में ये सारे कथन धरे के धरे रहे गए. जब ऋषभ पंत ने भुवी के एक ही ओवर में 26 रन ठोंक डाले. जी हां, वही भुवनेश्वर कुमार जिनके हाथ में विराट कोहली आखिरी ओवर गेंदबाजी करने के लिए थमाते हैं. हमेशा रन देने में कंजूसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार की इस तरह पिटाई होगी, किसी ने सोचा नहीं था. ऋषभ पंत ने भुवी के आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 26 रन कूट डाले.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS