Hardik Pandya's girlfriend Elli Avram dances with Brett Lee and Irfan Pathan. Mumbai Indians all-rounder Hardik Pandya's girlfriend Elli Avram, Dances on closing ceremony of IPL 2018. She shares many photos on social media with Brett Lee and Irfan Pathan. Watch this video for more details.
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भले ही आईपीएल के इस सीजन में कमल न दिखाया हो , लेकिन कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड एली अवराम का जलवा टूर्नामेंट के अंत तक दिखा।आईपीएल के फाइनल से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने डांस फ्लोर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ जमकर धमाल मचाया।