Akhilesh Yadav has says that he will contest Lok Sabha Elections 2019. Akhilesh Yadav is currently serving as a Member of Legislative Council in UP . SP Chief Akhilesh Yadav is one of the key proponents of an anti-BJP bloc. In other remarks, Yadav demanded that paper ballots be used in all upcoming elections. Watch this video for more details.
अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर करा बड़ा ऐलान | सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, 'कौन सी सीट मिलेगी यह पार्टी के लोग तय करेंगे लेकिन एक बात साफ कर रहा हूं कि 2019 का चुनाव मैं लडूंगा। उन्होंने कहा, 'कल हुए कैराना उपचुनाव में कई इलाकों में ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं। हम चाहते हैं कि आने वाले चुनाव बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं।