जमीन पर डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है लेकिन जब डॉक्टर ही मरीज और उसके तीमारदार के इलाज की जगह उनकी पिटाई करने लगे तो उसे क्या कहेंगे. यूपी के बहराइट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक डॉक्टर इलाज के लिए आए मरीज के तीमारदार को बुरी तरह से पीटता नज़र आ रहा है. डॉक्टर ने तीमारदार को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टर और उसके सहयोगियों ने तीमारदार को कपड़े भी फाड़ दिए. और गाली गलौज करके उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया.