महिला को डायन बता की मारपीट, हाथ में कट्टा-रायफल लिए दी गंदी-गालियां

Views 1.5K

mujaffarpur boys viral video with illegal wepons

बिहार के मुजफ्फरपुर में अंधविश्वास किस कदर हावी है उसका जीता-जागता उदाहरण बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला। मुजफ्फरपुर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे चार-पांच लोग हाथ मे पिस्टल और बंदूक लेकर दूसरे गुट के साथ गाली गलौज करते हुए दिख रहे हैं। मामला साहेबगंज के रजवाड़ा पंचायत का बताया जा रहा है। यह वीडियो एक महिला को डायन बता कर प्रताड़ित करने की घटना से संबंधित बताया जा रहा है। इस मामले में एक युवक ने सहेबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी मां को गांव के कुछ शरारती तत्व डायन घोषित कर प्रतणित कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS