मोदी सरकार के 4 साल, मायावती का हमला, कहा- बीजेपी को जश्न मनाने का हक नहीं

Views 267

Mayawati attacked on Narendra Modi govt after completion of four years
लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 4 साल पूरे होने पर जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं हैं।

शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन यह साफ है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान, के मुद्दे, महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार ऐतिहासिक रूप से फेल हुई है। जनता हिंसा और तनाव का सामना कर रही है। यह उनके इतिहास का हिस्सा होगा। दलित, पिछड़े और मुस्लिम रोज हिंसा का सामना कर रहे हैं। बता दें कि आज के दिन यानी 26 मई को 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था। चार साल पूरे होने पर बीजेपी इसका जश्न भी मना रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS