Sugarcane Farmer's Death A Day Before PM Modi's Rally in baghpat
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में 27 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली होने है। उससे एक दिन पहले तहसील परिसर में एसडीएम ऑफिस के सामने गन्ना भुगतान की मांग कर रहे एक किसान की मौत ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि किसान पिछले कई दिनों से बड़ौत तहसील में धरने पर बैठे है।
दरअसल, गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे थे। लेकिन अधिकारियों ने धरने पर आकर किसानों से बात करना तक गंवारा नहीं समझ। किसानों की जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। गन्ना किसान भीषण गर्मी में भी धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठे किसान उदयवीर की हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। उदयवीर की मौत से नाराज किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया और शव को उठने नहीं दि