A pregnant woman want justice in Bihar
बिहटा। बिहार में बिहटा थानान्तर्गत एक गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर प्रेमी ने छह माह तक यौन शोषण किया और जब दो माह का ठहरा गर्भ तो उसे दुत्कार दिया। अब युवती न्याय की गुहार लगाने के लिए भटक रही है।
गांव के ही उत्तम उपाध्याय नाम के आरोपी ने प्यार में धोखा और शादी का झांसा देकर छह महीने तक युवती का यौन शोषण किया। उसके बाद पंद्रह दिनों तक युवती को गांव से लेकर भाग गया और उस दौरान भी युवती का यौन शोषण किया। उस दौरान युवती के साथ हुए यौन शोषण का दुष्परिणाम यह हुआ कि युवती को दो माह का गर्भ ठहर गया। जब यह बात अपने प्रेमी को बताया तो उसने उससे पीछा छुड़ाना शुरू कर दिया। अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।