allahabad Bullion trader looted shot dead in uttar pradesh.
इलाहाबाद के फूलपुर इलाके में आज एक सनसनीखेज वारदात हुई। घर से दुकान पर जा रहे सराफा कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया। आश्चर्य की बात यह रही कि घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई भी कारोबारी की मदद के लिए आगे नहीं आ आया। खून से लथपथ कारोबारी जमीन पर ही तड़पता रहा और मदद के लिए आवाज देता रहा। लेकिन, सैकड़ों लोगों के हाथों में सिर्फ मोबाइल फोन था और उसमें कारोबारी के तड़पने की वीडियो क्लिप तैयार होती रही। इस घटना के बाद आश्चर्य इस बात का भी है कि अभी चंद दिन पहले ही इलाहाबाद में इसी तरह वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या जब हुई थी, उस वक्त भी लोगों ने वीडियो ही बनाना ज्यादा जरूरी समझा और तड़प-तड़प कर वकील की मौत हो गई थी।