Sushma Swaraj is busy in finding groom for Geeta. In the above video, Geeta wants to marry and shortlisted 15 biodatas for her Swayamvar. To marry Geeta, boy need to some specific rules and need to take 8th Vachan. Watch the above video and know the whole story.
सुषमा स्वराज की मदद से घर वापसी करने वाली गीता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है । आपको बता दें कि, गीता की शादी की तैयारियों में लगे विदेश मंत्रालय ने 15 लड़कों को सेलेक्ट किया जिसके बारे में पूरी जांच की जाएगी । इस वीडियो में हमने आपको बताया है कि गीता किस तरह के लड़के से शादी करना चाहती है और शादी से पहले उनकी लड़के को लेकर शर्त क्या है ।