Crooks fired a house of woman in Pune, incident caught on CCTV
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के कोथरुड इलाके में एक 55 वर्षीय महिला को परेशान करने के उद्देश्य से गाड़ियों की तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते तीन से चार लोगों ने मिलकर महिला के सामने खड़ी गाड़ियां और सीसीटीवी कैमरा में तोड़फोड़ कर नुकसान किया।
यह मामला कोथरुड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस मामले में एक 55 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करायी है। इस मामले में दादा कुडले नामक शख्स और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, 24 मई की रात 3 बजे के करीब पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा महिला के घर को पहले आग लगाई गई और घर के बाहर खड़ी बुलेट, दो एक्टिवा और सीसीटीवी कैमरा के साथ तोड़फोड़ करके नुकसान किया। पुलिस अधिक जांच कर रही है।