Three houses burnt by fire in Uttarkashi Purola

Hindustan Live 2018-05-25

Views 185

पुरोला ब्लॉक (उत्तरकाशी) के कंडियाल गांव में एक घर में अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। आग से पड़ोस के दो और घर चपेट में गए। तीनों घर आग से जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग बुलाई। SDM पुरोला, फायर सर्विस, पुलिस पुरोला, SDRF बड़कोट मौके पर पहुंच गए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से छह परिवार बेघर हो गए हैं। एक गाय भी गंभीर रूप से झुलसी है। प्रथम सूचना के आधार पर उक्त आग की घटना वन की आग से संबंधित नहीं है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-three-houses-burnt-by-fire-in-uttarkashi-purola-1977454.html

Share This Video


Download

  
Report form