भाभी के अवैध संबंधों से नाराज फौजी देवर ने प्रेमी की हत्या

Views 42

Meerut police arrested Bablu Gurjar murder accused

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 6 मई को हुई बबलू गुर्जर की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बबलू की हत्या को दो फौजियों ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने एक फौजी और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक युवक अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे फौजी की भाभी से अवैध संबंध थे, जिस कारण फौजी की गांव में बदनामी हो रही थी।

एसएसपी राजेश पांडे ने बताया कि स्याल निवासी बबलू गुर्जर शादी व अन्य समारोह में घोड़ी नचाने का काम करता था। बताया कि पांच मई की रात वह मुजफ्फरनगर से एक शादी समारोह से घोड़ी नचाकर लौट रहा था। करीब दो बजे जब वह गांव में ही अपने घेर में गाड़ी से घोड़ी को उतार रहा था तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि मृतक बबलू के परिजनों ने गांव के ही सुंदर, पप्पू व टीटू उर्फ अशोक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस ने सुंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में पाया गया है कि तीनों नामजद आरोपी निर्दोष है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS