हिन्दुस्तान के हर मां-बाप को सन्न कर देने वाली एक बड़ी खबर धर्म की नगरी वाराणसी से सामने आई है. एक मां ने अपने पांच बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया. लेकिन बुढापे में जब उस बुजुर्ग मां की मौत हुई तो उसके बेटे. मां के लिए कफन तक ना जुटा सके. औऱ तो और बुजुर्ग महिला के बेटों ने मां की लाश से भी नोट कमाए. अंर्तआत्मा को झकझोर देने वाली रिपोर्ट. आइये आपको दिखाते हैं.