रमजान के महीने में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार 10 वें दिन फायरिंग जारी है. गोलीबारी की ताजा घटना में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं. अबतक दस नागरिक भी मारे गए हैं. कुछ दिन पहले बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से सहमे पाक ने गोलाबारी रोकने का अनुरोध किया था पर एक बार फिर उसने दुस्साहस दिखाया है. पाकिस्तान आरएस पुरा, अरनिया, रामगढ़ के रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बना रहा है. भारी गोलीबारी की वजह से लोगों का पलायान जारी है. भारतीय जवान भी पाकिस्तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.