IPL 2018 : Jaydev Unadkat Performance For Rajasthan Royals is very Disappointing | वनइंडिया हिंदी

Views 35

Jaydev Unadkat Performance For Rajasthan Royals is very Disappointing. last Year, he took 24 wickets for Rising Pune SuperGiants in just 12 matches. But, this time Unadkat failed to prove his 11.5 crores worth in IPL season 11. Unadkat finished with 11 wickets in 15 matches at an average of 44.18. It is Major Concern not for him but also for indian team as he india doesn't have left arm pacer.

जयदेव उनाद्कट को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 11.5 करोड़ रूपये में खरीदा. ये उनाद्कट की बदकिस्मती थी या राजस्थान रॉयल्स की गलती, कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन, इतनी भारी भरकम रकम के प्रेशर के तले जयदेव उनादकट बिखर गये. पिछले सीजन उन्होंने महज 12 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स को आईपीएल फाइनल में पहुचने में मदद की थी. उनादकट ने इस सीजन 15 मैच खेले और 11 विकेट हासिल किये. इस तरह देखा जाए तो उनाद्कट के एक विकेट की कीमत एक करोड़ रूपये हुआ. इस दौरान उन्होंने जमकर रन खर्च किये. साथ ही औसत भी 44 का रहा. जयदेव उनाद्कट टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच भी खेलते हैं. ऐसे में ये निराशाजनक प्रदर्शन उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकता है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS