Ganga Dussehra is dedicated to Goddess Ganga and it falls on Dashami Tithi or the tenth day of the bright half of the moon in the month of Jyaistha as per the Hindu calendar. But do you know how Dussehra gets attached to Ganga and what is the significance of this important Hindu festival ? if not then check out this video and find out the interesting story behind how Dussehra word gets attached to Ganga. Watch the video to know more.
ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इसी पावन दिन गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। पुराणों के अनुसार आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। पर क्या आपने कभी ये सोचा है की विशेष आज के दिन गंगा के नाम के साथ दशहरा क्यों जुड़ा, आप के इस सवाल का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। साथ ही जानेंगे इस दिन से जुड़ी विशेष जानकारियों के बारे में ......