IPL 2018: MS Dhoni Praises Rashid Khan and Bhuvneshwar Kumar after Victory Over SRH | वनइंडिया हिंदी

Views 112

MS Dhoni Praises Rashid Khan and Bhuvneshwar Kumar after Victory Over Sunrisers Hyderabad. MS Dhoni made a big statement about these two bowlers and ofcourse other fast bowler of SRH. Dhoni said that they bowled very well, and there was a bit for the fast bowlers. Bhuvi bowled well, backed up well by Rashid. We kept losing wickets, and so we had to push ourselves. Losing three-four wickets in the middle always puts you on pressure. Plus, they have a mystery bowler.

एक खिलाड़ी तब महान कहलाता है जब वो विपक्षी खिलाड़ी को अपनी तरह ही इज्जत करता है. और इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं. जहाँ धोनी को लगता है कि उनके विपक्षी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. धोनी उनकी तारीफ़ करने से जरा भी नहीं चूकते. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद धोनी ने राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार की जमकार तारीफ़ की. अपने बयान में धोनी ने कहा- जीतना हमेशा स्पेशल होता है. टॉप दो में रहने से आपके पास आजादी होती है क्योंकि फाइनल में पहुँचने के लिए दो मौके मिलते हैं. अगर हमलोग हार जाते तो दूसरा मौका जरुर मिलता. हैदराबाद के गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. भुवनेश्वर और राशिद खान ने हमलोगों का बाँध कर रखा हुआ था. विकेट लगातार गिरते रहे. ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी. साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के पास कई मिस्ट्री बॉलर हैं. जो कभी भी विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं. खैर, धोनी की इस बात से हैदराबाद के गेंदबाजों को जरुर अच्छा लगेगा. क्योंकि जब विरोधी टीम के कप्तान और वो भी धोनी तारीफ़ करे तो और भी स्पेशल हो जाता है. फिलहाल, इस हार के बाद केन विलियम्सन की टीम के पास एक और मौका है. कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में जो भी टीम जीतेगी, सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला उसी टीम से होगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS