भारत की देवभूमि क्यों धधक रही है? हिमालय में जंगलों में क्यों आग भड़की है?

Inkhabar 2018-05-22

Views 22

भारत का देवलोक धधक रहा है। हिमालय के जंगलों में आग से हाहाकार मचा है। जंगल की आग इंसान, बेजुबान, करोड़ों की संपत्ति सबको नुकसान पहुंचा रही है। इस खास पेशकश में हम आपको जंगल से रिहायशी इलाकों तक फैली आग की वजहें बताएंगे। लेकिन पहले देखिए जंगल-जंगल आग की फैलती तस्वीरें. हरिद्वार से हल्द्वानी तक और उत्तरकाशी से नैनीताल तक लगातार 6 दिनों से यहां पहाड़ों पर आग की लपटें उठ रही हैं। सिर्फ दो दिनों में 70 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। अब तो तबाही इंसानों की तरफ बढ़ रही है. क्योंकि जंगल की आग बस्तियों तक फैलती जा रही है. उत्तराखंड में आग के तांडव से निपटने के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं। एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, प्रशासन विकराल आग पर काबू करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी समस्या वही संसाधनों की कमी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS