Chennai Super Kings will face Sunrisers Hyderabad in the IPL Qualifier 1 here at the Wankhede Stadium. MS Dhoni won the toss and elected to bowl first against Kane Williamson's team. The contest at the Wankhede will decide between Chennai Super Kings and Sunrisers who goes directly to the May 27 final, also scheduled at this venue. The loser will get a second chance in the Qualifier 2 in Kolkata on May 25.
आईपीएल 11 का पहला क्वालीफायर मुकाबला टेबल टॉपर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। सैम बिलिंग्स की जगह शेन वॉटसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि आज जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम को क्वालीफायर दो में एलिमनेटर मुकाबले की विजेता टीम से भिड़ना होगा।