Kangana Ranaut who was a hardcore non-vegetarian only recently turned vegetarian. To ensure that her body is hydrated throughout the day, she makes sure to drink at least 10-12 glasses of water. And for her face and hair beauty she follows these steps.
कंगना अपने चेहरे पर ग्लो रखने के लिए क्या करतीं हैं, आप जरूर जानना चाहेंगे। हर लड़की की यह चाहत रहती है कि उनका चेहरा भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह बेदाग और निखरी रहे। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको कंगना रनौत के ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं। किस तरह कंगना अपने चेहरे के साथ-साथ स्किन और बालों की केयर करती हैं