Megan Schutt is one of the best fast bowler of Australian women's Cricket team. She first came into limelight when megan schutt openely announced she is lesbian and married her girlfriend Jos Holoyake. Megan and Jos created history after their marriage. Megan schutt debuted in 2012 against Newzealand.
प्यार, मोहब्बत और प्रेम ये सारे वो शब्द है जो इंसान इंसान को एक दूसरे से जोड़े रहते है. चाहत की कोई सीमा नहीं होती और इस बात जीती-जागती मिसाल ऑस्ट्रेलिया की पेसर मेगनशूट हैं. इंसानी और समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए मेगन शूट ने अपनी गर्लफ्रेंड जेस होलोओके से शादी की है. मेगन शूट और जेस होलोओके काफी सालों से एक साथ थीं. दोनों इस समय एक साथ अच्छी जिंदगी भी गुजार रही है. पिछले साल एडिलेड के समंदर किनारे मेगन और जेस ने एक साथ क्रिसमस को सेलिब्रेट किया था. इसके अलावा ये दोनों कपल एलन बॉर्डर मेडल' सम्मान समारोह में भी कुछ इस अंदाज में दिखीं थी.